Chaibasa :- विश्व आदिवासी दिवस पर परंपारिक कार्यक्रम सहित ऑरकेस्ट्रा स्थानीय कलाकरों एवं अन्य जगहों के प्रसिद्ध कलाकार के द्वारा जनजातीय भाषा में होगी. साथ ही कार्यक्रम स्थल सिंहभूम स्पोर्टस एसोसिएशन मैदार में सभी आदिवासी समुदायों के द्वारा अलग अलग जगहों से आदिवासी परंपरा एवं संस्कृति पर आधारित 100 स्टॉल लगाए जाएगें. यह निर्णय विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति की सभी आदिवासी समुदायों के संयोजकों के साथ हुई बैठक में लिया गया.

इसे भी पढ़ें :- विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के मुख्य संयोजक मुकेश और इपिल बने सचिव

बैठक टुसा सरदार पब्लिक स्कूल में हुई. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के पदाधिकारियों सहित हो समाज महासभा, युवा महासभा, सेवानिवृत संगठन, जोहार संगठन, कोल्हान यंगर्स्टर युनिटि, भारत मुंडा समाज, उरांव समाज, संथाल समाज, एसटीएससी परिसंघ, महिला समुह सहित विभिन्न आदिवासी संगठन एवं समुदाय के संयोजक सहित 30 से ज्यादा मौजुद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष आदिवासी समुदाय के अलग अलग क्षेत्र विशेष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी के लिए बेला जेराई को जिम्मा सौंपा गया. वहीं परंपारिक संस्कृतिक नृत्य और गीत के लिए अलग अलग समाज से टीम को आमंत्रित किया गया है. इसके लिए जोहार के रमेश जेराई को जिम्मा सौंपा गया.

कार्यक्रम स्थल सिंहभूम स्पोर्टस एसोसिएशन मैदान में लगने वाले 100 स्टॉल को अवंटित करने के लिए कोल्हान यंगस्टर यूनिटि के सन्नी देवगम को जिम्मा दिया गया. कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए रमेश जेराई एवं टीम, सहयोग लेने के लिए अनील लकड़ा एवं टीम, कार्यक्रम स्थल में खानपान के लिए इपील सामड को जिम्मा दिया गया. वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टूसा सरदार स्कूल में कंट्रोल रूम बनाया गया है. वहीं आयोजन समिति की अगली बैठक 24 जुलाई को शाम 4 बजे टूसा सरदार स्कूल में करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता रमाय पुरती एवं धन्यवाद ज्ञापन यदूनाथ तियू ने किया.

इसे भी पढ़ें :- http://आदिवासी महिलाओं के साथ हुई अमानवीय घटना से पूरा देश शर्मसार है : कांग्रेस

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version