Chaibasa :- गांव स्तर के जो भी समस्याएं हैं वह ग्राम सभा के माध्यम से ही हल किया जाए. यह बातें सदर अंचलाधिकारी बुड़ाए सारु ने कमारहातु में हुई ग्राम सभा बैठक में कही.

इसे भी पढ़ें : पुराना चाईबासा ग्रामसभा में कृषि विभाग के कब्जे से जमीन वापस लेने की घोषणा

अंचलाधिकारी ने कहा कि कोई भी समस्या जो अंचल कार्यालय से संबंधित हो ग्राम सभा की बैठक की कार्यवाही के साथ लिखित जानकारी दी जाएगी, तो विभाग को समस्या समाधान में सहूलियत होती है. उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के संबंध में भी दो पक्षों के बीच समझौता कराने प्रयास ग्राम सभा और अंचल कार्यालय के बीच समन्वय स्थापित कर हल किया जा सकता है.

ग्रामीणों के साथ बैठक करते ग्रामीण


ग्राम मुंडा बिरसा देवगम की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी श्री सारु के समक्ष ग्रामीणों ने राशन डीलर का शिकायत किया कि राशन समय में नहीं मिलता है. अंचलाधिकारी राशन डीलर का दुकान जाकर पूछताछ किया. इस पर राशन डीलर ने कहा लाल कार्ड धारियों का आवंटन नहीं आया है.
बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र – बी का भवन निर्माण जल्दी कराने की मांग किया गया. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र -ए में रिक्त पड़े सेविका का पद के लिए नाम मांगे गए. जिसके लिए ग्राम के कई शिक्षित बहुओं ने अपना नाम दिया. सेविका का चयन 26 जून को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की उपस्थिति में ग्राम सभा द्वारा किया जाएगा.

ग्रामीण के साथ बैठक करते सीओ


बैठक में कहा गया कि मनरेगा योजना के तहत हो रही कुआं खुदाई में काम कर रहे मजदूरों को समय में मजदूरी मिले. वहीं हाल में अचानक आई आंधी-तूफान से उड़े छप्पर की मरम्मती हेतु मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए पीड़ित परिवारों से आवश्यक कागजात जल्द जमा करने की अपील की गई.


बैठक में मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम, पंसस दीनबंधु देवगम, सोमय देवगम, सामु देवगम, सिंगराय देवगम, मधुसुदन देवगम, तुलसी देवगम, जगदीश देवगम, सुरजा देवगम, सोनासिंह देवगम, सावित्री पाड़ेया, शिमलन देवगम, सुशीला देवगम, सीनी देवगम, शकुंतला देवगम, रानी देवगम, बालेमा देवगम, अंजु रीना देवगम, प्रमिला देवगम, सविता गोप, साऊ देवगम, रमेश देवगम, नंदलाल देवगम, पीयूष देवगम, सावित्री देवगम, मोटाय देवगम, नारायण देवगम, कृष्णा पाडे़या, कृष्णा तियू, चांबरा देवगम, माधो देवगम आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा में विकास के नाम पर यह शहर का कैसा विनाश, सड़क चौड़ीकरण के जद में आए सैकड़ो दुकान मकान लोगों में मचा हड़कंप, मामला उपायुक्त, सांसद, विधायक तक पहुंचा

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version