Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाईबासा नगरपरिषद क्षेत्र में स्थित जुबली पार्क में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के संयुक्त अध्यक्षता में “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अभियान का आयोजन स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों एवं देश की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीदों को समर्पित है. जहाँ अमर शहीदों की याद में अमृत वाटिका का निर्माण कर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित, साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाना है.

इसे भी पढ़ें :- राष्ट्रीय इप्टा के 80 वर्ष पूरे होने पर चाईबासा शाखा ने मनाया स्थापना दिवस

कार्यक्रम अंतर्गत सर्वप्रथम नगरपरिषद-चाईबासा कार्यालय से जुबली पार्क तक रैली का आयोजन तत्पश्चात अमर शहीद राम भगवान केरकेट्टा के घर से लाई गई. मिट्टी को लेकर पंच प्रण शपथ भी लिया गया. कार्यक्रम दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अमर वीर शहीदों को नमन करने के लिए अधिष्ठापित शिलापट्ट का अनावरण तथा कार्यक्रम में मौजूद स्वतंत्रता सेनानी व अमर शहीद के परिजनों को सम्मानित करते हुए पौधारोपण उपरांत ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बढ़ाईक, चाईबासा नगरपरिषद कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो, सेवानिवृत्त सैनिक तथा वीर शहीदों के परिजन सहित अन्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें :-

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version