गुवा संवाददाता। गुवा सेल (SAIL) के सिविल विभाग में लंबे समय से लंबित पड़े कार्यों को लेकर मंगलवार को सीटू यूनियन के सदस्यों ने विभागीय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सिविल विभाग के कई आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य महीनों से बाधित पड़े हैं, जिसके कारण कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों को भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Accident In Gua Sail Mines : गुआ सेल खदान में हादसा, कन्वेयर बेल्ट में हाथ फंसने से ठेका कर्मी घायल
विरोध प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए सिविल विभाग के महाप्रबंधक एस.एम.डी. इकबाल ने त्वरित पहल करते हुए सीटू यूनियन प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। बैठक के दौरान यूनियन ने विभागीय लापरवाही और कार्यों की धीमी प्रगति से जुड़ी समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखा।
महाप्रबंधक एस.एम.डी. इकबाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि सिविल विभाग से संबंधित सभी लंबित कार्यों को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं करेगा।
प्रबंधन की ओर से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद सीटू यूनियन ने अपना विरोध आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की।
इस मौके पर सीटू के महासचिव रमेश गोप के साथ मलय पाणिग्राही, राजेंद्र पृष्ठि, रघु गिरी, सुजीत नायक, मनोज दास, अनिल कुमार, भोला, मनोज, दीप सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
http://Adityapur Brave Guard Caught Thief: आदित्यपुर में जांबाज गार्ड की वीरता, लाखों की रकम बची


