Kandra: कांड्रा रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी विकास कार्यों पर सीएसआर फंड का 2% खर्च कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को रघुनाथपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कंपनी ने सीएसआर फंड से छात्रों के लिए बेंच डेक्स और लाइब्रेरी बुक सेल्फ का वितरण किया।

पियो हांसदा, मुखिया, डुमरा पंचायत
उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में कंपनी ने 9 बेंच -डेक्स 5 बुक सेल्फ बांटे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद पिंकी मंडल, वार्ड सदस्य रूपा डे, सम्मानित अतिथि के रुप में गम्हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो मौजूद हुई। इस मौके पर मुखिया पियो हांसदा ने कंपनी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी सीएसआर के तहत सभी छोटे-बड़े पंचायतों में स्कूलों में इसी प्रकार शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराएं। मौके पर मौजूद बीईईओ सुब्रता महतो ने बताया कि कंपनी विकास कार्यों पर सीएसआर का 2% फंड खर्च करती है जो एक सराहनीय कार्य है। मौके पर कंपनी प्रबंधन की ओर से जीएम जीडी बाजपेई, कंपनी सीएसआर विकास चौधरी, एचआर रवि सिंह, विद्याधर मंडल, विजय साहू, कंपनी के यूनियन महामंत्री तपन मंडल, उपाध्यक्ष राजा टूडू समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version