Chaibasa:- जन वितरण प्रणाली पर तीन पंचायत के ग्रामीणों संग जनसुनवाई किया गया। जहाँ नीमडीह पंचायत के ग्रामीण बामेबासा पंचायत एवं पुरनापानी पंचायत के ग्रामीण के द्वारा उपस्थित हो कर मौजूद पदाधिकारीयों के समक्ष राशन मे हो रही कटौती एवं पंचिंग मे हो रही गड़बड़ियों से अवगत कराया गया। जहां इन त्रुटियों को लेकर सामने आ रही गड़बड़ियों के लिए सभी जिम्मेदार लोगो को फटकार लगाई गई। इस जन समस्या सुनवाई मे मुख्य रूप से जिले के डीएसओ, एसडीओ, एमो आदि ने लीड किया।