Chaibasa :- आगामी 25 एवं 26 नवंबर 2023 को आदिवासी हो समाज महासभा का दो दिवसीय महाधिवेशन में शामिल होने के लिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा की टीम ने शनिवार को खूंटपानी प्रखंड के चेतनसाई पूरूनिया एवं सोनोरो गांव में प्रचार-प्रसार किया.
बता दें कि आगामी 25 एवं 26 नवंबर को आदिवासी हो समाज महासभा का दो दिवसीय महाधिवेशन होना निर्धारित किया गया है. गांव के लोगों को जानकारी देते हुए निमंत्रण भी दिया गया. सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक,आर्थिक तथा शैक्षणिक विषयों पर समाज की मौजूदा हालात के बारे में ग्रामीणों को संगठित होने के लिए दो दिवसीय महाअधिवेशन में प्रतिनिधि बनकर शामिल होने के लिए अपील किया गया.
वहीं साक्षरता कार्यक्रम के तहत तुरंत परियोजना के अंतर्गत चल रहे उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनोरो सेंटर का सेंटर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम एवं प्रदेश सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हिस्सा ने निरीक्षण किया. बच्चों से “हो” भाषा के क्लास के संबंध में पूछा गया. सांस्कृतिक, धार्मिक, पारंपरिक तथा विभिन्न हो रीति-रिवाज के अनुपालन करने हेतु युवा महासभा पदाधिकारियों ने प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर “हो” शिक्षिका मेनका होनहागा, सतारी होनहागा, सोमय होनहागा,बबलू होनहागा, नंदी होनहागा,जिंगी होनहागा, मेचो होनहागा आदि लोग मौजूद थे.