Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजन जिला समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया. बैठक में सड़क सुरक्षा संबंधित पदाधिकारी, सांसद – विधायक प्रतिनिधि के अलावे सामाजिक संगठन एवं विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं कई निर्णय लिया गया.
★ सर्वप्रथम गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित सड़क सुरक्षा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान पाने वाले के साथ जिला मे 20 अन्य पेंटिंग को उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए सम्मानित किया गया एवं उपायुक्त के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया.
1st – कृष्ण चंद्र पारिया
2nd – मानसी सोनी
3rd – श्रुति सोनी
★ सभी अनुमंडल एवं अंचल कार्यालय को हिट एंड रन मुआवजा दिलवाने की करवाई में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही हिट & रन मुआवजा योजना के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया.
★ क्रिसमस और नए वर्ष के उपलक्ष पर ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण होने वाले दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सघन वाहन जांच अभियान चलाने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
★ जिले के सभी बस स्टैंड पर वाहन चालकों के लिए आँख जाँच शिविर आयोजन करने के लिए उपायुक्त के द्वारा सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया.
★ सभी पर्यटन स्थल पर रोड सेफ्टी से संबंधित बैनर पोस्टर लगवाने का निर्णय जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लिया गया.
★ पेट्रोल पंप के सामने हो रहे गैर कानूनी वाहन पार्किंग पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया.
★ ड्रंक एंड ड्राइव पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग को अवैध रूप से लाइन होटलों में बिक रहे शराब पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया.
★ जिला श्रम अधीक्षक को आईटीआई एवं कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम करवाने के लिए निर्देश दिया गया.
★ सड़क निर्माण विभाग से आए पदाधिकारियों को घुमावदार सड़क को ठीक करने तथा संकेत बोर्ड को ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया.