1

Ranchi:झारखंड सरकार के उद्योग श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री माननीय संजय प्रसाद यादव के रांची स्मार्ट सिटी स्थित सरकारी आवास संख्या- 11 के गृह प्रवेश कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह अपने टीम के साथ शामिल हुए.

विज्ञापन

पुरेंद्र नारायण सिंह ने मंत्री संजय प्रसाद यादव को फूलों का गुलदस्ता सौंपकर नए सरकारी आवास में प्रवेश शुभकामनाएं दी।पुरेंद्र नारायण सिंह कहा कि नए सरकारी आवास मिलने से अब आम जनता आवासीय कार्यालय पर भी मंत्री से मिल सकेंगे और लोगों का काम हो सकेगा।

ज्ञातव्य है कि मंत्री संजय प्रसाद यादव के सरकारी आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में महागठबंधन सरकार के कई मंत्री, विधायक, राजद के वरीय पदाधिकारीगण, गोड्डा विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए.पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ कार्यक्रम में शामिल होने वालों में कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, देव प्रकाश, एस डी प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, अवधेश कुमार शामिल थेl

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version