Jamshedpur : शहर के बिष्टुपुर स्थित पीएम मॉल में द जूस हट के तीसरा आउटलेट का उद्घाटन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी सत्य प्रकाश, एसडी प्रसाद एवं प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता संजय कुमार भी मौजूद रहे.

द जूस हट के दो आउटलेट्स पूर्व में ही शहर में संचालित हो रहे हैं. जहा बढ़िया रेस्पॉन्स मिल रहा है. आउटलेट के डॉयरेक्टर सुमित सिन्हा ने बताया कि इन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल कर हरियाणा से ऑर्गेनिक जूस के महत्व एवं उसके फायदे की जानकारी हासिल की. उसके बाद सबसे पहला आउटलेट एनआईटी में खोला. जहां उन्हें काफी सफलता मिली. लोगों का बढ़िया रिस्पांस मिला. उसके बाद बारीडीह में दूसरा आउटलेट खोला वहां भी लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पीएम हाईटेक मॉल में रविवार को तीसरे आउटलेट का उद्घाटन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस आउटलेट के माध्यम से लोगों को ऑर्गेनिक फ्रूट जूस उपलब्ध कराए जाएंगे जो सेहत और स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद हैं. वही द जूस हट के उद्घाटन कर्ता आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने इसे एक सराहनीय कदम बताया. उन्होंने द जूस हट के संचालक सुमित सिन्हा को बधाई देते हुए कहा उनका यह प्रयास बेहद ही सकारात्मक है. इस स्टॉल के जरिए लोगों को सेहतमंद जूस मुहैया कराना एक अच्छी पहल है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version