ADITYAPUR :-राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्ध, विधवा एवं स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन पेंशन को 2 हजार रुपए प्रति माह किए जाने एवं सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 4 लाख रुपए सहायता राशि दिए जाने की मांग को लेकर आदित्यपुर विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार को संबोधित एक ज्ञापन अंचलाधिकारी गम्हरिया को सौंपा।ज्ञातव्य है कि वर्तमान में सरकार द्वारा विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग जनों को 1 हजार रुपए प्रति माह पेंशन दिया जाता है।ज्ञातव्य है कि वर्तमान में आदित्यपुर नगर निगम में करीब 7780, सरायकेला- खरसावां जिले में 1,20,720 एवं झारखंड राज्य के 24 जिलों में कुल 34,07,955 लोग पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं।

इसे भी पढे :- झारखंड स्थापना दिवस पर वरिष्ठ सम्मान समारोह आयोजित वृद्धा पेंशन की राशि 2 हज़ार करने होगा आंदोलन: पुरेन्द्र

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर 1 लाख रुपए के स्थान पर 4 लाख रुपए मृतक के आश्रित को सहायता राशि दिए जाने की मांग भी सरकार से की गई है l ज्ञातव्य है कि राज्य आपदा मोदन निधि (एसडीआरएफ) के तहत नदी में डूबने, वज्रपात, सर्पदंश के कारण मृत्यु होने पर मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपए एवं सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को सिर्फ 1 लाख रुपए सहायता प्रदान की जाती है।साथ ही आदित्यपुर विकास समिति ने सरकार से यह भी मांग किया कि नदी में डूबने, सर्पदंश, वज्रपात या सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को तत्काल 50 हजार रुपए की सहायता राशि अंचलाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रदान किया जाए ताकि परिवार मृतक का अंतिम संस्कार और श्राद्ध कर्म संपन्न करा सकेl शेष राशि पूर्व की भांति सरकार मृतक के आश्रित को उपलब्ध करावे।
प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे अर्जुन प्रसाद यादव, रामानंद भक्ता, पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता, श्यामसुंदर मालाकार, रामेश्वर सिंह यादव, कार्तिक चंद्र साहू, गोपाल साहू, सुचिता बारिक, पूर्व पार्षद संदीप साहू, एसएन यादव, देव प्रकाश, मुकेश झा, मोहम्मद खालिद, राजू रजक, इंदल सिंह, रामचंद्र पासवान, अवधेश कुमार, प्रमोद गुप्ता, रघुनाथ प्रसाद सिंह, पीके झा, मुकेश गिरी, दिलीप मंडल, मिथिलेश झा, राकेश कुमार, विनोद कुमार, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

इसे भी पढे :- http://सिमडेगा को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम सुपर डिवीजन में,कप्तान प्रियंका सवैयाँ एक बार फिर बनी वुमेन आफ द मैच

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version