Chaibasa : झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में रविवार को प्रस्तावित रिंगरोड बायपास के विरोध में ग्रामसभा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता ईलाकाई मानकी शिवशंकर सावैयां ने की. बैठक में रघुनाथपुर के अलावे आसपास के गांवों के ग्रामीण तथा किसान भी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें :- उलीझारी में प्रस्तावित एकलव्य मॉडल स्कूल का विरोध, विधायक दीपक बिरुवा ने किया ग्राम सभा का समर्थन

बैठक में ग्रामीणों ने रिंगरोड बायपास की योजना का विरोध किया. ग्रामीणों ने कहा कि रघूनाथपुर तथा आसपास के गांवों से होकर एक रिंगरोड बायपास सड़क बनाने की सरकार की योजना है. इसके लिये संबंधित विभाग द्वारा द्वितीय चरण का सर्वे कार्य भी हो चुका है। अब सड़क बनाई जानी बाकी है. इधर से रिंगरोड बनने से हमें धार्मिक, भौतिक तथा सांस्कृतिक रूप से नुकसान होगा. हमारी कृषि भूमि अधिग्रहीत होगी. इससे खेती लायक भूमि भी कम हो जायेगी. बागवानी भी प्रभावित होगी. वहीं कई पूजा स्थल इसकी जद में आकर अपना अस्तित्व खो देंगे. इसके अलावे रिंगरोड पर होनेवाली आवाजाही से गांवों की शांति भी भंग होगी. किसानों ने कहा कि कृषि भूमि जाने से उनकी जीविका के साधन भी घट जायेंगे. चरागाह भी कम पड़ जायेंगे. मवेशियों की स्वच्छंद विचरण भी अव्यवस्थित हो जायेगा. बैठक में फैसला हुआ कि रिंगरोड के लिये वे कृषि योग्य जमीन बिल्कुल नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी सड़क बनाने के लिये वे जमीन देते रहे हैं. लिहाजा बार-बार नहीं दे सकते हैं.

 

इस मौके पर रघूनाथपुर, उलीबासा, बारुड़ीसाई, सिंहपोखरिया, केलेंडे एवं सिंहपोखरिया के ग्रामीण मौजूद थे. इस में सिंहपोखरिया ग्राम मुंडा दीपू सावैयां, रामचंद्र सावैयां, उपेंद्र सावैयां, केदारनाथ कालुंडिया, रामेश्वर सावैयां, रमेश सावैयां, सनातन सावैयां, कमल सावैयां, सुरसिंह सावैयां, श्याम सावैयां, बलभद्र सावैयां, चिंता कालुंडिया, बलराज सावैयां, मोहित सावैयां, सिद्धेश्वर कालुंडिया, चंद्रमोहन सावैयां, मुन्ना सावैयां, बिलिंकर सावैयां, शिवकर सावैयां, प्रधान पुरती, तरूण सावैयां, सिकुर सावैयां, कृष्ण सावैयां, गुरूचरण पुरती, पासिंह सावैयां आदि मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें :- http://राशन कार्डधारियों ने डीलर के विरोध में प्रदर्शन कर किया प्रखंड कार्यालय का घेराव, ज्ञापन सौंप कर की डीलर बदलने की मांग

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version