Chakardharpur. रेलवे में ट्रेड यूनियन की मान्यता हासिल करने के लिए बुधवार से अगले 72 घंटे तक राष्ट्रीय स्तर पर 20 जोन में वोटिंग होगी. चक्रधरपुर मंडल में 22 हजार मतदाता हैं, जबकि साउथ ईस्टर्न जोन में 78 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव परिणाम में 35 प्रतिशत से अधिक मत हासिल करने वाली यूनियन को रेलवे बोर्ड में मान्यता प्रदान की जायेगी.रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए छह यूनियन अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में है. मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने टाटानगर में रेलकर्मियों के साथ गेट मीटिंग कर दावा किया है कि इस बार उनका संगठन 50 प्रतिशत से अधिक समर्थन हासिल कर सिंगल यूनियन का रिकॉर्ड कायम करेगा. मेंस कांग्रेस यूनियन ने 2007 में 42 प्रतिशत और 2013 में 46 प्रतिशत मत हासिल कर साउथ ईस्टर्न रेलवे जोन में खुद को अव्वल लाने का काम किया था.लगातार तीन दिनों तक मतदान के बाद सभी मतपेटियां निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जायेगी. जोनल वाइज हो रहे चुनाव का परिणाम सभी डिवीजन में काउंटिंग होने के बाद 12 दिसंबर को गार्डनरीच कोलकाता से शाम पांच बजे जारी की जायेगी.

11 साल बाद चुनाव, छह यूनियन है चुनाव मैदान में
भारतीय रेलवे में 11 साल बाद ट्रेड यूनियन का चुनाव होने जा रहा है. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चुनाव में 12 लाख रेल कर्मचारी मतदान करेंगे. अब पांच संगठन इस चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं. यह चुनाव हर 5 साल में होता है, लेकिन विभिन्न कारणों से 11 साल बाद हो रहा है. इससे पहले यह चुनाव वर्ष 2013 में हुआ था. चुनाव लड़नेवाली यूनियन में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, दक्षिण पूर्व रेलवे तृणमूल कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, ट्रेड मेंटेनर्स एसोसिएशन समेत छह यूनियन शामिल है.

दपू रेलवे में 90 मतदान केंद्र बनाये

दपू रेलवे में 90 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें कुल वोटरों की संख्या 76266 है. इस बार 6 रेलवे यूनियन मान्यता प्राप्ति के लिए चुनावी मैदान में हैं. यह चुनाव जोनल स्तर पर हो रहा है. चुनाव में जो भी यूनियन कुल मतदाता का 30 प्रतिशत या कुल वोटिंग का 35 प्रतिशत वोट हासिल करेगी, उसे मान्यता दी जायेगी.

चक्रधरपुर रेल मंडल में 24,140 मतदाता आज डालेंगे वोट
दपू रेलवे के अन्य मंडल की तुलना में चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे अधिक 24140 मतदाता हैं. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल के मतदाता यूनियनों को मान्यता दिलाने में निर्णायक भूमिका निभायेंगे. 15 निर्वाचन क्षेत्र के स्टेशनों में 31 बूथों में एक-एक रेल अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों को चुनाव कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इन बूथों में 12 बूथ संवेदनशील हैं. इसमें निर्वाचन क्षेत्र झारसुगुड़ा का बूथ संख्या एक, बंडामुंडा का बूथ संख्या 7 व 8, मनोहरपुर का बूथ संख्या 12, चक्रधरपुर का बूथ संख्या 16, सीनी का बूथ संख्या 18, आदित्यपुर का बूथ संख्या 20, डांगुवापोसी का बूथ संख्या 22, टाटानगर का बूथ संख्या 23 व 26, बड़ाजामदा का बूथ 29 व बांसपानी का 30 नंबर बूथ है. यहां के बूथों में आरपीएफ की कड़ी सुरक्षा होगी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version