Chaibasa :- रेलवे द्वारा प्रमण्डल मुख्यालय चाईबासा वासियों के साथ भेदभावपुर्ण व्यवहार किए जाने के मामलें पर प०सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राज कुमार ओझा और झारखण्ड प्रान्तीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राज कुमार मुँधड़ा ने बुधवार को संयुक्त रुप से सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा को महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता के नाम मांग पत्र प्रेषित किया।

मांग पत्र में कहा गया कि बहुत ही खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आजादी के 75 साल बाद भी चाईबासा शहर वासियों को रेल सुविधाओं से वंचित रखा गया है। यूं तो अनेकों बार आंदोलनों द्वारा इन समस्याओं की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया है पर ढ़ाक के वही पात, आज भी ये क्षेत्र यात्री रेल सुविधाओं के लिये तरस रहा है।

प्रमण्डल मुख्यालय की उपेक्षा का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है, वर्तमान में एक मात्र एक्सप्रेस गाड़ी, जो कि उस समय बहुत बड़े आन्दोलन के उपरान्त चली, जनशताब्दी हावड़ा से बड़बील के बीच चलती है जिसका हमारे सौभाग्य से चाईबासा भी एक पड़ाव है। परन्तु दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि इस गाड़ी में चाईबासा से द्वितीय क्लास की केवल 101 सीटें एवं वातानुकूलित चेयर कार की केवल 06 सीटें ही उपलब्ध है। पुरी नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, पुरी-हरीद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस को सप्ताह में कम से कम तीन दिन वाया चाईबासा चलाया जाए। इस तरह की विसंगतियों एवं शहर वासियों को हो रही असुविधाओं को दुर कर चाईबासा वासियों को राहत पहुंचाए । मौके पर प० सिंहभूम चेम्बर के संतोष सिन्हा , कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अम्बर राय चौधरी , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , राज कुमार रजक उपस्थित थे ।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version