Chakradharpur:- चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना काल से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन जनहित में पूर्व की तरह करने की मांग जनता दल यूनाईटेड के पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष बिश्राम मुंडा ने की है। बिश्राम मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार एवं रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के आदिवासी बाहुल छोटे स्टेशनों की उपेक्षा बंद करे। कहा कि आखिर कब तक कोरोना के नाम पर गरीब आदिवासी बाहुल क्षेत्र के लोगों की रेलवे उपेक्षा करेगा। रेलवे के मनमानी के कारण आज चक्रधरपुर से मनोहरपुर व चाईबासा से लेकर बड़बिल तक छोटे स्टेशन के यात्रियों को भारी परेशानी के साथ आर्थिक समस्या भी उठानी पड़ रही है।

बिश्राम मुंडा ने रेलवे को उसके वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि सीनियर डीसीएम ने आश्वासन दिया था कि मई माह के अंत तक सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के साथ सारंडा सवारी गाड़ी का एक अतिरिक्त फेरा बढ़ाया जाएगा। लेकिन रेलवे अपने वायदे से मुकर रही है। साथ ही उन्होंने रेलवे से इतवारी एक्सप्रेस का ठहराव लोटापहाड़ स्टेशन में देने की मांग की। कहा कि लोटापहाड़, सोनुवा, टूनिया, गोईलकेरा, डेरवां, पोसैता, मनोहरपुर क्षेत्र के लोग रेल सुविधा से वंचित हो गए है। सुबह के समय डाउन लाइन में चक्रधरपुर, चाईबासा, टाटानगर जाने के लिए एक भी ट्रेन नहीं है। ऐसे में लोग बिजनेस, कोर्ट या सरकारी कार्यालय से संबंधित कार्य के लिए जिला मुख्यालय नहीं जा पा रहे है। कहा कि रेलवे अगर जल्द ही छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधा बहाल नहीं की तो जदयू रेल रोको आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version