Jamshedpur : जमशेदपुर अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह के फिल्मी स्टाइल में किए गए स्टिंग ऑपरेशन और छापेमारी के बाद मानगो स्थित रायल हिल्स के मालिक राजीव सिंह के ऊपर प्राथमिकी दर्ज हो गई है. उसके बाद भी राजीव सिंह पुलिस की पहुंच से दूर बताया जा रहा है.

जमशेदपुर : कस्टमर बन SDO पहुंची डांस बार, रंगे हाथों पकड़ाई 10 बार डांसर

ज्ञात हो कि एसडीओ पारुल सिंह ने अवैध रूप से संचालित हो रहे डांसर बार में छापेमारी कर 10 बार बालाओं को हिरासत में लिया था. जिसके बाद होटल के मालिक राजीव सिंह सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. होटल के मालिक राजीव सिंह के बारे में बताया जा रहा है कि लक्जरी लाइफस्टाइल के शौकीन और मेड इन जर्मनी‌”पोर्शे ” कार की सवारी करने वाले राजीव सिंह द्वारा संचालित इस अवैध कारोबार की सुचना मानगो पारडीह चौक स्थित एक‌ स्वजातीय होटल व्यवसायी ने व्यवसायिक प्रतिद्वंदी ने इसकी सुचना को प्रशासन तक पहुंचाया था. जिसके बाद डांस बार में एसडीओ ने खुद पहले उक्त डांस बार में पहुंचकर मामले को सही पाया, उसके बाद छापेमारी की.

देखने वाली बात यह होगी की इसी होटल में संचालित हो रहे झारखंड ओटीटी सिनेमा की आड़ में वेश्यावृत्ति व्यवसाय तो जारी नहीं था और क्या प्रशासन इसकी जड़ों तक पहुंचने में कामयाब हो पाता है या नही.

क्रमशः

http://जमशेदपुर : जेल में बंद अपराधियों को छुड़ाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश, दो गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version