Latehar (लातेहार) : सदर थाना क्षेत्र के होटवाग स्थित मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर बुधवार की अहले सुबह करीब चार बजे राज्य सभा सांसद महुआ मांझी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. महुआ मांझी स्वयं वाहन मे सवार थी. उनका प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल मे कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

महुआ मांझी की दुर्घटनाग्रस्त कार

इसे भी पढ़ें : राजनगर: सड़क दुर्घटना में मंत्री चम्पई सोरेन के करीबी झामुमो नेता सह बीस सूत्री अध्यक्ष धरमा मुर्मु की मौत, प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला, देखे पूरी ख़बर

इस संबंध मे कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव ने घटना स्थल पर दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जैसा मुझे जानकारी हुई कि उक्त वाहन मे महुआ मांझी बैठी थी. इस दौरान कुंभ से लौटने के क्रम मे होटवाग मां वैष्णवी फ्यूल्स NH 39 सड़क पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि हालांकि दुर्घटना मे उन्हें हल्की चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया. उन्होंने बताया कि यह घटना अहले सुबह करीब चार बजे की है. वाहन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि जानकारी होने पर हमलोग देखने पहुंचे थे. मौके पर रघुवीर यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे. दुर्घटना कैसे हुई थी यह स्पष्ट नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें : http://Saraikela minister champai soren escort accident: मंत्री चंपई सोरेन के स्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, चालक की मौत, पांच जवान घायल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version