Chaibasa : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, निजी और प्राइवेट स्कूलों को पूरी तरह से सरकारी आदेश के तहत बंद कर दिया गया है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये हैं. किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए अर्ध सैनिक बल और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसी क्रम में कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के नेतृत्व में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए भारत बंद का समर्थन किया. साथ ही टाटा कॉलेज, चाईबासा से रैली निकाली जो बाजार क्षेत्र में घूम कर दुकानदारों से बंद में सहयोग करने की अपील की. साथ ही चाईबासा के मुख्य सड़क तक पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्र संघ के महासचिव सुबोध महाकुड़ एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधियों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया.

भारत बंद को लेकर पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि विरोध करने वाले असामाजिक तत्व पर पूरी तरह से निगरानी रखी गई है. ताकि कोई किसी तरह की सरकारी संपत्ति की नुकसान न हो सके. इसको लेकर लोगों से अपील भी की गई है. कोई भी कानून को अपने हाथों में न लें, इस पर भी पूरी पैनी नजर रखी गई है.

 

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version