Gua (गुआ) :  झारखण्ड मजदूर संघर्ष संघ के केन्द्रिय अध्यक्ष रमा पांडे ने मुख्य कार्यालय अधिकारी, नई दिल्ली को पत्र लिख सेल, गुवा अयस्क खान में निविदा में हो रही मनमानी की जांच की मांग की है.

रामा पाण्डेय ने कहा कि गुवा अयस्क खान में दिनांक 16 नवम्बर को निविदा संख्या GOM/CC/24-25/OTE/096 के माध्यम से वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह के लिए टेन्ट हाउस तथा अन्य सज्जा कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी. परन्तु जब एक ठेकेदार इस निविदा में भाग लेने के लिए गुवा आया तो उसे निविदा में भाग लेने का अवसर नहीं दिया गया.

इस निविदा में केवल एक ही प्रबंधन के चहिते ठेकेदार को भाग लेने का अवसर दिया गया और उसे ही यह कार्य आंवटित किया जा रहा है. जो की गुवा अयस्क खान में भ्रष्टाचार के चरम सीमा को दर्शाता है. इस मामले की उच्च्स्तरीय जाँच की मांग रामा पाण्डेय द्वारा की गई है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version