Ranchi : चंपई सोरेन झारखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई है.
इसे भी पढ़े:-
राजभवन में आज चंपई सोरेन झारखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई है. चंपई सोरेन के साथ आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता ने झारखंड सरकार में मंत्री के रुप में शपथ ली है.
बता दें कि राज्यपाल द्वारा न्योते देने से पूर्व चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. चंपई सोरेन का कहना है उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है. विधायक दल का नेता मनोनीत होने के बाद उन्होंने आदिवासी और गरीबों क हक में लड़ाई जारी रखने की बात कही.
इस अवसर पर सांसद महुआ माजी, झारखंड के डीजीपी, रांची डीसी , रांची एसएसपी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.