Ranchi :- रांची पुलिस ने डेढ़ सौ लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में करण कुमार, चंदन कुमार और सुदामा कुमार शामिल है. इनके पास से 12 मोबाइल फोन, 484 लिफाफे में रखा गया नापतोल डॉट कॉम का फर्जी पंपलेट, अलग-अलग राज्यों का लकी ड्रॉ कूपन, एटीएम कार्ड और साइबर ठगी के हिसाब किताब लिखा हुआ छह कॉपी सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.

एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार को सदर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर ठगी से सम्बंधित एक बड़ा रैकेट (ग्रुप) रांची में सक्रिय होकर बड़े पैमाने पर साइबर ठगी के अपराध की घटना को अंजाम दे रहा है. सूचना के आधार पर डीएसपी सदर एवं साइबर सेल डीसपी रांची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के बड़गाई चौक और चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापूरी से कुल तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पूछताछ के दौरान उक्त तीनों साइबर अपराधियों ने बताया कि करीब दो माह पूर्व आंध्र प्रदेश से आये दो व्यक्तियों ने उन्हें साइबर ठगी करने से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया था. उनके पास से साइबर क्राइम करने से सम्बंधित कई जब्त किया गया.

एसएसपी ने बताया कि विगत दो महीनो में इनलोगों ने करीब 150 लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाया है. इसमे से फ़िलहाल विभिन्न राज्यों के 13 लोगों से संपर्क हो पाया है. अबतक दो लाख रुपये की ठगी की बात फिलहाल प्रकाश में आई है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version