चाईबासा: जे.एस.एस.सी. (Jharkhand Staff Selection Commission) की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर चाईबासा के गांधी टोला निवासी पदम प्रसाद गुप्ता की छोटी पुत्री रानी गुप्ता को रौनीयार वैश्य संघ (गुप्ता समाज), चाईबासा द्वारा उनके आवास पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने रानी गुप्ता को मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
बहुभाषी शिक्षा कॉन्क्लेव में पश्चिमी सिंहभूम की शैक्षिक टीम सम्मानित
सम्मान समारोह के दौरान संघ के संरक्षक एवं अधिवक्ता राजाराम गुप्ता ने कहा कि रानी गुप्ता ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल रौनीयार समाज बल्कि पूरे चाईबासा शहर को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि समाज की बेटियां आज हर क्षेत्र में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
वहीं रानी गुप्ता ने अपनी सफलता पर कहा कि उनका चयन JSSC परीक्षा के माध्यम से झारखंड सचिवालय, रांची के वित्त विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Section Officer) के पद पर हुआ है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, परिवारजनों के आशीर्वाद और निरंतर सहयोग को दिया। रानी गुप्ता ने कहा कि कड़ी मेहनत, सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति समर्पण से कोई भी मंज़िल प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर रौनीयार वैश्य संघ (गुप्ता समाज) के अध्यक्ष संजीव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकिशोर साहू, मनीष कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष छोटू लाल गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, ऊषा गुप्ता, काली प्रसाद गुप्ता, रानी गुप्ता के पिता पदम प्रसाद गुप्ता, माता श्रीमती नीलिमा गुप्ता सहित समाज के कई सदस्य उपस्थित थे।
गौरतलब है कि रानी गुप्ता इससे पूर्व खूंटपानी अंचल में राजस्व उप-निरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं, और अब JSSC के माध्यम से उन्होंने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।



