Chaibasa (चाईबासा): पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में मंगलवार शाम को एक नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद मौत का बड़ा संगीन मामला सामने आया है. इस घटना के बाद आरोपी एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई भी की है. इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे नाबालिग छात्रा घर के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की हालत में मिली थी. उसके शरीर अस्त व्यस्त देख परिजनों के होश उड़ गये थे‌. उसे आनन फानन में जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर ईलाज के लिए चंपुआ रेफर कर दिया गया. चम्पुआ में ईलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की खबर चंपुआ में भी आग की तरह फैली तो वहां के लोग भी आक्रोशित हो गये. सैकड़ों की संख्या में लोग चम्पुआ अस्पताल पहुंच गये‌. सभी आरोपी को गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे थे।पुलिस ने माहौल को किसी तरह शांत कराया. वहीँ नाबालिग की मौत की खबर से जगन्नाथपुर में भी लोग उग्र हो गये थे. लोगों ने आरोपी पास की रहीमाबाद मोहल्ले के युवक को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बिगड़ते माहौल को देख हाटगम्हरिया, जेटिया, नोवामुंडी थाना की पुलिस समेत जगन्नाथपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे लोगों को शांत कराया.

इस घटना को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने मामले में जानकारी दी है की दुष्कर्म के एक आरोपी युवक को गिरफ्तारी कर लिया गया है. पुलिस मामले पर और हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. इधर घटना के बाद पुलिस ने मृतक नाबालिक का शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. इधर पोस्टमार्टम हाउस में उनके परिजन पहुंचे हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version