1

Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : जगन्नाथपुर में पारंपरिक घूरती रथ यात्रा के अवसर पर भव्य धार्मिक उत्साह के बीच पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचते हुए भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम को स्थानीय शिव मंदिर (मौसीबाड़ी) से पार्वती समानता पेट्रोल पंप तक भक्तिपूर्ण भाव से यात्रा कराई.

रथ यात्रा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूजा अर्चना कर रथ खींचकर मांगी प्रदेश की खुशहाली

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा न केवल आस्था और श्रद्धा का पर्व है, बल्कि यह सामाजिक समरसता, भाईचारा और एकता का भी प्रतीक है. इस अवसर पर गीता कोड़ा ने श्रद्धा से जयघोष करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से यह क्षेत्र सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो. माता सुभद्रा का मातृत्व भाव हमें प्रेम, धैर्य और सौहार्द की प्रेरणा देता है.

गगनभेदी “जय जगन्नाथ” के नारों से गुंजा

रथ यात्रा में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. गगनभेदी “जय जगन्नाथ” के नारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा.

http://बाहुड़ा रथ यात्रा कर जन्मवेदी से लौटे भगवान जगन्नाथ

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version