New Delhi (नई दिल्ली) : भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिसके तहत अब देशभर में लोगों का क्रेडिट स्कोर हर हफ़्ते अपडेट किया जाएगा। अब तक क्रेडिट स्कोर अपडेट करने का सिस्टम आमतौर पर महीने या पखवाड़े में एक बार होता था, लेकिन नई व्यवस्था के तहत इसे हर सात दिन में एक बार अपडेट किया जाएगा।
CFL’s financial training camp : एफएल वीक के तहत वित्तीय प्रशिक्षण शिविर, ग्रामीणों को दी वित्तीय लेन देन और साइबर क्राइम से बचने की जानकारी
बदलाव का मकसद और क्या है फायदा?
इस कदम का मुख्य उद्देश्य यह है कि उधार लेने वालों की वित्तीय जानकारी ज़्यादा ताज़ा, सटीक और पारदर्शी रहे। मतलब, अगर आपने हाल ही में कोई ईएमआई चुकाई है, क्रेडिट कार्ड का बिल भरा है या कोई लोन बंद किया है, तो उसका असर जल्दी आपके क्रेडिट स्कोर में दिखेगा।
इससे आम ग्राहकों को कई फायदे होंगे। उदाहरण के तौर पर, अगर आप समय पर अपने भुगतान करते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर जल्दी बेहतर होगा। इससे जब आप नया लोन या क्रेडिट कार्ड लेने जाएंगे, तो बैंकों को आपकी ताज़ा क्रेडिट प्रोफाइल मिलेगी, जिससे लोन अप्रूवल में आसानी हो सकती है और बेहतर ब्याज दर भी मिल सकती है।
कब से लागू होगा यह बदलाव?
आरबीआई ने अभी इसे प्रस्तावित रूप में रखा है, और इसका लक्ष्य है कि इसे अप्रैल 2026 से लागू किया जाए। इसके लिए बैंकों और क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनियों को अपने सिस्टम अपडेट करने होंगे।
ध्यान रखने वाली बातें
हालांकि यह बदलाव ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद होगा, लेकिन अभी यह प्रस्तावित है और सभी बैंकों को इसे लागू करने के लिए थोड़ा समय लगेगा। साथ ही, आपको अपनी वित्तीय अनुशासन बनाए रखना होगा, क्योंकि सिर्फ अपडेट जल्दी होने से स्कोर नहीं सुधरेगा, बल्कि आपके सही समय पर किए गए भुगतान ही आपके स्कोर को बेहतर बनाएंगे।
http://जमशेदपुर : यूआईडी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को किया गिरफ्तार


