1

Saraikela:ईडी ,(प्रवर्तन निदेशालय )ने गुरुवार सुबह झारखंड में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. यह कार्रवाई जीएसटी मामले को लेकर की जा रही है. जिसमें आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी सह व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है।

ये भी पढ़े:- जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर डीसी से मिले भुक्तभोगी, पूर्व सदर सीओ गोपीनाथ उरांव पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग, जानें डीसी ने क्या कहा

आदित्यपुर हथियाडीह स्थित स्क्रैप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल की फैक्ट्री शारदा एंडेवर्स समेत बिष्टुपुर स्थित कांट्रैक्टर्स एरिया घर में भी ईडी की रेट चल रही है। गौरतलब है कि इससे पूर्व जीएसटी घोटाले मामले में भी स्क्रैप व्यवसायी ज्ञानचंद जायसवाल को जेल जाना पड़ा था। बताया जाता है कि यह कार्रवाई जीएसटी के 750 करोड़ घोटाले से जुड़े मामले में चल रही है।

http://Saraikela SDO Raid: गम्हरिया बाजार में लॉटरी ठिकाने पर एसडीओ ने की छापेमारी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version