Saraikela: जो वैध तरीके से काम कर रहा वही परेशान है दूसरी तरफ रात के अंधेरे में अवैध कार्य करनेवालों की चांदी हैं.ताजा मामला आदित्यपुर के आर आई टी क्षेत्र का है.आदित्यपुर के आरआईईटी थाना क्षेत्र के आसंगी घाट में विजय कुमाा को बालू की बंदोबस्ती खनन विभाग से मिली है जिसको लेकर वे पर्यावरणीय स्वीकृति की प्रक्रिया में जुटे हैं.इधर  दबंग आधी रात को आसंगी घाट से अवैध रुप से बालू उठाव कर रहे हैं. पीडित विजय कुमार ने आयुक्त से गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है.
स्टॉक अवैध बालू
मेसर्स निधि कंस्ट्रक्शन के निदेशक विजय कुमार ने कोल्हान आयुक्त को लिखे पत्र में आरआईटी थाना क्षेत्र के आसंगी नदी घाट पर आधी रात को हो रहे अवैध बालू उठाव की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.विजय ने पत्र में आयुक्त को बताया है कि जिला खनन विभाग से आसंगी घाट में बालू की बंदोबस्ती उनको मिली है जिसको लेकर पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया चल रही है.इसी बीच राजनीतिक सरंक्षण वाले कुछ दबंग सुशील प्रधान, वीरेंद्र प्रधान, देवानंद प्रधान, अश्विनी प्रधान, पितवास प्रधान, सुजीत प्रधान के द्वारा वहां आधी रात को अवैध रुप से बालू उठाव किया जा रहा है.ऐसा करने से रोकने पर जान से मारने और आदिवासी महिला द्वारा झुठे केस में फंसाने की वे लोग धमकी दे रहे हैं.
शिकायत पत्र
विजय कुमार ने कोल्हान आयुक्त से उचित कार्रवाई की गुहार लगाते हुए कहा है कि बालू के अवैध उठाव को रोकने पर दबंग उनके साथ अनहोनी  कर सकते हैं.विजय कुमार ने अवैध बालू उठाव और बालू के अवैध संग्रह की फोटो और वीडियो भी साझा किया है.उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहे तो आस पास के गांवों में छापेमारी कर बालू भंडारण की जांच कर सकता है.उन्होंने बताया कि रात साढे ग्यारह से चार बजे के बीच अवैध बालू उठाव होता है.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version