Chaibasa :- कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत टाटा कॉलेज चाईबासा में मानव संसाधन विकास हित में सहज, शैक्षिक, रचनात्मक, प्रेरणादायी और अनुशासित वातावरण बनाए रखने के लिए फुटबॉल मैदान में हेलीकॉप्टर लैंडिंग और आम सभा का आयोजन पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय के सिंहभूम फुटबॉल एसोसिएशन, क्रिकेट मैदान और पुलिस लाइन सहित पुराना चाईबासा स्थित सरकार व प्रशासन द्वारा अधिगृहित अव्यहारिक हवाई अड्डा में अपेक्षित स्थान है. जहां हेलीकॉप्टर की लैंडिंग और आम सभा का आयोजन बेहतरी से हो सकता है. जिला प्रशासन के प्रशासनिक कार्यसंस्कृति की पराकाष्ठा है कि जब भी किसी अति विशिष्ट यथा पीएम होम मिनिस्टर, सीएम का कार्यक्रम जिला में निर्धारित है तब जिला प्रशासन की ओर से टाटा कॉलेज के एक फुटबॉल मैदान में हेलीपैड और दूसरा फुटबॉल मैदान में आम सभा का आयोजन सुनिश्चित की जाती है. कॉलेज परिसर में जिला प्रशासन की आवाजाही और आम सभा भीड़ की जमावड़ा से शिक्षण संस्था पूरी तरह से प्रदूषित हो जाता है. परीक्षा क्लासेस भी बाधित होता है. फुटबॉल मैदान में सभा के लिए मंच और घेराबंदी बनाने में उपयोग की जाने वाली कांटी खिलाड़ियों के लिए घातक सिद्ध होता है. कॉलेज परिसर गंदगी से भर जाता है और ऐसा प्रतीत होता है इरादतन आयोजित कार्यक्रम में सदैव बॉयज आदिवासी हॉस्टल के सामने ही अस्थायी शौचालय का निर्माण किया जाता है. जिससे एक दुर्गंध आती है. आम सभा एवं हेलीकॉप्टर लैंडिंग पर त्वरित प्रतिबंध नहीं लगने से छात्रसंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा.
मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़, पीजी विभाग छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुआ, टाटा कॉलेज छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हांसदा, सचिव पिपून बारिक, पप्पू बारिक, संजीत विरूवा, राज राउत, विरू गागराई आदि छात्र उपस्थित थे.