सरायकेला: जिले में एक बार फिर अवैध बालू का खनन जबरदस्त तरीके से शुरु हो चुका है. हाईकोर्ट द्वारा सरकार को खनन रोकने के मामले में कड़े निर्देश देने के बावजूद सरायकेला जिले में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी बालू खनन रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. ताजा मामला आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आसंगी घाट का है. जहां देर रात बालू खनन में लगे 6 ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ा.

आसंगी घाट से रात में बालू उठाव करते 6 ट्रैक्टर ग्रामीणों ने पकड़ा

असंगी गांव स्थित खरकाई नदी घाट पर देर रात ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन के खिलाफ खुद मोर्चा संभाल लिया है।  ग्रामीणों ने खरकाई नदी में अवैध उत्खनन कर रहे छः ट्रैक्टर को जप्त किया है। वही समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना आरआईटी पुलिस को दी गई है।  जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।  हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने में कोताही बरत रही है।  ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई दिनों से रात 11:30 बजे के बाद खनन माफिया खरकाई नदी स्थित बालू घाट में अवैध उत्खनन का काम कर रहे हैं।  जिसको लेकर कई बार पुलिस से शिकायत की गई है। लेकिन पुलिस रात में अवैध उत्खनन की बात को नकारती आ रही है। इधर पुलिस की कार्रवाई नहीं होते देख ग्रामीणों ने अवैध उत्खनन के खिलाफ खुद मोर्चा संभाला और अवैध खनन कर रहे 6 गाड़ियों को जप्त कर लिया है। ग्रामीणों की माने तो देर रात अवैध उत्खनन का काम शुरू होता है जो कि सुबह 4:00 बजे तक बेरोकटोक चलती रहती है।  इसमें पुलिस के अलावे एनआईटी के सुरक्षाकर्मी भी गाड़ियों को आवागमन में रोक-टोक नहीं करती है।  वही रातभर ट्रैक्टर की आवाज से ग्रामीणों का जीना हराम है। इधर मामले को लेकर आरआई टी थाना प्रभारी सागर लाल महथा से पूछा तो उन्होंने बताया कि अभी उन्हें जानकारी नहीं मिली है।  पता कर लेते हैं इधर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पकड़े जाने की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को भी दे दी है।

ग्रामीणों और उत्खनन माफिया में टकराव
देर रात ग्रामीणों द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद खनन माफिया और ग्रामीणों में टकराव की स्थिति बनी , इधर मौके पर पुलिस भी पहुँची लेकिन ग्रामीण और खनन माफिया आमने सामने थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version