1

Chaibasa (चाईबासा) : परिवहन विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वधान में आज सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम पर पश्चिमी सिंहभूम जिला परिवहन कार्यालय द्वारा सुबह RUN FOR ROAD SAFETY कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत चाईबासा स्थित पोस्ट ऑफिस चौक से सिंहभूम फुटबॉल स्टेडियम तक “रन फॉर रोड सेफ्टी” रैली निकाली गई.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : सड़क सुरक्षा माह -2025 के तहत किया गया फुटबॉल मैच का आयोजन

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी आशुतोष शेखर ने शामिल हुए और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की. मौके पर रोड सेफ्टी के प्रति आम जनमानस को वाहनों चलाते समय नियमों पालन करने हेतू जागरुक भी किया गया.

डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा रन फ़ॉर सेफ्टी का आयोजन कर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है. ताकि लोग अपने घरों से निकलने से पहले सड़क सुरक्षा के सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए, हेलमेट, सेफ्टी बेल्ट लगाए. वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटना ना हो. इसके साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य राहगीरों को भी ध्यान में रखते हुए वाहन चलाएं.

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करते हुए

एसपी अशूतोष शेखर ने कहा कि मोटर व्हीकल नियम का पालन करने की अपील किया है, ताकि सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण पा सके.

रन फॉर सेफ्टी के दौरान एक नाटक प्रस्तुत किया गया. जिससे लोगों को सड़क में सुरक्षा पूर्वक वाहन चलने के प्रति संदेश दिया. अंत में एक सामूहिक कार्यक्रम चला जिसमें वाहन चलते समय नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई.

उपस्थित अधिकारीगण

मौके पर एडीसी प्रवीण किस्पोट्टा, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो,सहित सड़क सुरक्षा सदस्य राजाराम गुप्ता, मीडिया, सामाजिक कार्यकर्ता, सरकारी व गैर सरकारी संस्था के सेवक एवं आम नागरिकों ने RUN FOR ROAD SAFETY कार्यक्रम में भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा सड़क सुरक्षा जागरूकता को ले कर निकाला गया बाइक रैली

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version