Patna (पटना) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला बयान जारी करते हुए राजनीति और परिवार—दोनों से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले ने बिहार की राजनीतिक हलचल को अचानक तेज कर दिया है।
रोहिणी ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह राजनीति छोड़ रही हैं और परिवार से भी अलग हो रही हैं। उन्होंने इस निर्णय के लिए खुद को जिम्मेदार बताते हुए यह भी दावा किया कि संजय यादव और रमीज़ की ओर से उन पर ऐसा करने का दबाव बनाया गया। रोहिणी ने लिखा कि “सारी गलती मेरी है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं।”
उनके इस कदम ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है, बल्कि राजद परिवार के अंदरूनी हालात को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रोहिणी अक्सर पार्टी की नीतियों को लेकर अपनी स्पष्ट और बेबाक राय रखती रही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से सक्रिय रहती थीं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि रोहिणी का यह निर्णय राजद परिवार के भीतर चल रही असहमति, दबाव या मतभेद का संकेत हो सकता है। उनका यह संदेश चुनावी माहौल के बीच आया है, जिससे पार्टी के भीतर अस्थिरता की चर्चाएँ और तेज हो गई हैं।
फिलहाल, लालू परिवार से लेकर राजद नेतृत्व की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रोहिणी के अगले कदम और इस बयान के राजनीतिक असर पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।