1

Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में डॉक्टर डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के उपलक्ष्य में सम्मान और आभार समारोह का आयोजन किया गया.

सदर अस्पताल परिसर के सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन डॉ सुशांत मांझी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उप सिविल सर्जन डॉ शिवचरण हांसदा उपस्थित थे.


इस मौके पर शहर के प्रमुख चिकित्सकों और सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का भी सम्मान फूलों का गुलदस्ता और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत में अपने स्वागत भाषण में रोटरी क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष विकास दोदराजका ने चिकित्सको एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के समाज में दिए जा रहे हैं उनके योगदान के प्रति आभार प्रकट किया और रोटरी क्लब के संयोजन की जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा प्रत्येक वर्ष डॉक्टर डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है, डॉक्टर हमारे समाज की मुख्य धूरी है जो कि स्वास्थ्य सेवा में समर्पण भाव से कार्य कर समाज में अतुलनीय योगदान देते हैं मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांत मांझी ने रोटरी क्लब के प्रति आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने कहा कि डॉक्टर सदैव चाहते हैं कि लोग स्वस्थ रहें और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, इसी भाव से वे लोगों की सेवा में कार्यरत रहते हैं, ऐसे सम्मान से चिकित्सकों का मान और मनोबल बढ़ता है और वे ज्यादा उत्साह के साथ अपने कार्य को कर पाते हैं, डॉक्टर भी समाज के अभिन्न अंग है, ऐसे सकारात्मक वातावरण वाले कार्यक्रमों से उन्हें ऊर्जा मिलती है, रोटरी क्लब के प्रति अपनी अपेक्षाओं को उन्होंने प्रकट करते हुए कहा कि क्लब समाज के ऐसे दायित्व का निर्वहन आगे भी करते रहे इससे एक सकारात्मक माहौल और विचारधारा का प्रसार होता है।
मौके पर रोटरी क्लब के द्वारा रक्तदान के प्रति निष्ठा भाव और सहज उपलब्धता के दृष्टिकोण से उरांव समाज के उप सचिव लालू कुजूर और उनके सदस्यों का भी सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी सम्मानित किया गया और शहर के प्रमुख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स राजेश मेहता रजनी मोहता, अभिषेक दोदराजका, सुषमा खीरवाल , नितिन दत्तानी, आयुष
दोदराजका, प्रीति दोदराजका, केशव पिरोजीवाल सहित अस्पताल के डॉक्टर बैरियल मार्दी , डॉक्टर गीता टुडू, डॉ शैलीन टोपनो, डॉक्टर गणेश बिरुली, डॉ मीना कालुंडिया, डॉ भारती मिंज, डॉ प्रदीप्ति मांझी, डॉ सुजाता, डॉ संगीता और डॉ सौम्य सेनगुप्ता, डॉ राजेश कुमार, डॉ श्वेता सिंह , डॉ आर के सिंह, डॉ रानू सिंह सहित डॉ वीणा मूंधड़ा, डॉ विजय मूंधड़ा सहित प्रमुख चिकित्सकों का सम्मान किया गया ।

धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन अनिल शर्मा ने दिया जबकि मंच का संचालन रो सौरभ प्रसाद ने किया।

इस मौके पर पर रोटेरियन सुनीत खीरवाल, अनिल शर्मा, महेश खत्री, गुरमुख सिंह खोखर, मदन गुप्ता, सुशील चौमाल, हर्ष मिश्रा, विष्णु भूत, विक्रम खीरवाल, रितेश मूंधड़ा, अभिषेक दोदराजका , रमेश दत्तानी, हीना ठक्कर, नीलेश
दोदराजका सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version