Chaibasa :- रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाले राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम टी बी हारेगा,देश जीतेगा, के तहत स्थानीय सदर अस्पताल में यक्ष्मा मरीजो के बीच पोषाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें :- रोटरी क्लब चाईबासा ने हस्त लेखनी सुधार कार्यक्रम कक्षा का किया आयोजन

रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम

इस अवसर पर अध्यक्ष हीना ठक्कर ने मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिमाह रोटरी क्लब द्वारा नियमित रूप से चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, कि टीबी एक संक्रामक बीमारी जरूर है. परन्तु लाइलाज नहीं है। समय रहते इसका ईलाज किया जा सकता है. मरीजों को भरपूर मात्रा में विटामिन, केल्शियम तथा फाइबर का सेवन करना चाहिए. इस मौके पर रो. सुनित ख़िरवाल ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से समाज मे अपनी स्वास्थ्य सेवा देने में अग्रणी रहा है सभी लोगों की सहभागिता से ही टी.बी. का उन्मूलन किया जा सकता है.

इस मौके पर रो. नरेंद्र ठक्कर, रो. सुशील मूंधड़ा, रो. रमेश दत्तानि, रो. सौरव प्रसाद, रो सुशील चौमाल, रो. नवजीत सिंह उपस्थित थे. इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में सदर अस्पताल यक्षमा केंद के ओम प्रकाश, बिशन नारायण और गोवर्धन जी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.

इसे भी पढ़ें :- <em>रोटरी क्लब मिलकर कराएंगे दिल में छेद का मुफ्त ऑपरेशन</em>

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version