Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आमला टोला में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के संयोजक अमित पोद्दार एवं सौरव प्रसाद थे। यह जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष महेश खत्री ने बताया की जिला स्तर से भिन्न-भिन्न विद्यालयों के कक्षा एक से 10 तक के विद्यार्थी अलग-अलग ग्रुप में इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थी थे जिन्हें विषय दिया गया था पद्मासन की मुद्रा जिसमें प्रथम पुरस्कार पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के विकास बिरुली, द्वितीय पुरस्कार सूरज मल जैन डीएवी से रिमझिम पसारी एवं तृतीय पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर से रश्मि कुमारी को दिया गया। ग्रुप ए में सांत्वना पुरस्कार संत विवेका विद्यालय के रेशम कुमारी को दिया गया। ग्रुप बी में कक्षा चार से सात के विद्यार्थीयों ने भाग लिए जिनका विषय था रोटरी का लोगो जिसमें प्रथम पुरस्कार पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रीति कुमारी, द्वितीय पुरस्कार पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के गौरी खंडायत, तृतीय पुरस्कार आस्था कुमारी स्काउट हिंदी बालिका विद्यालय की छात्रा को दिया गया। ग्रुप बी में सांत्वना पुरस्कार के रुप में संत जेवियर हाई स्कूल लुपंगुटू के महेंद्र सिंह अंगारिया का का चयन किया गया। ग्रुप सी में कक्षा एक से तीन के विद्यार्थी भाग लिए जिन का विषय था तोता। ग्रुप सी में प्रथम  स्थान पर संत जेवियर इंग्लिश स्कूल के माही कुमारी संत जेवियर इंग्लिश स्कूल के वैष्णवी को द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार संत जेवियर विद्यालय के यस हेस्सा को दिया गया। ग्रुप सी में सांत्वना पुरस्कार के रुप में एस जे डी ए वी स्कूल से एजाज खान का चयन किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक रोटेरियन बीएल नेवटिया की ओर से ग्रुप ए के विजय प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार के रुप में प्रथम द्वितीय तृतीय को क्रमशः5000 ढाई हजार तथा ₹1000 मात्र दिया गया। ग्रुप बी में नगद पुरस्कार के रुप में प्रथम द्वितीय तृतीय को क्रमशः 3000 1500 एवं 1000 रुपए मात्र दिया गया वही ग्रुप सी में प्रथम द्वितीय तृतीय को नकद पुरस्कार के रुप मे क्रमशः 2000, 1000, 500 रुपए प्रदान किया गया। निर्णायक मंडली में अहमद शेख एवं विश्वनाथ लकड़ा एवं रोटेरियन गुरमुख सिंह खोखर शामिल थे प्रतियोगिता स्थल पर ही सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में रोटेरियन अमित पोद्दार द्वारा संचालित कॉमर्स पॉइंट के विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने में पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षकों एवं कर्मियों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ इसके लिए अध्यक्ष महेश खत्री ने विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह को धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब चाईबासा के गुरमुख सिंह खोखर, सुनीत खिरवाल, सुशील मूंधड़ा, प्रशांत गुप्ता, सुशील चोमाल, अंजू राठौर, कविता शर्मा, शीतल मूंधड़ा, मदन गुप्ता, प्रवीण पटेल, कन्हैया अग्रवाल, रमेश दत्तानी, रितेश मूंधड़ा भी उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version