Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा स्थानीय संजीव नेत्रालय चाईबासा में निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया. इस शिविर में पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा चक्रधरपुर टोटो झींकपानी, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, गोइलकेरा व सोनुवा प्रखंड के विभिन्न गांव के 64 लागू को ने अपना पंजीकरण कराया. जांच उपरांत कुल 30 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयन कर डॉक्टर संजीव तिरिया की टीम द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन किया गया.

इसे भी पढ़ें : रोटरी क्लब चाईबासा ने 150 जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों के बीच गर्म कपड़ों का किया वितरण

ऑपरेशन के लिए आए हुए सभी लाभुक एवं उनके परिजन को रोटरी क्लब द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी. ऑपरेशन के उपरांत सभी मरीजों को चश्मा, दवा देकर एवं उन्हें डॉक्टर द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान कर छुट्टी दी गई. ऑपरेशन को सफल बनाने में इस कार्यक्रम के संयोजक सौरभ प्रसाद, महेश खत्री, कन्हैयालाल अग्रवाल, सुनीत खिरवाल, हिना ठक्कर नरेंद्र ठक्कर गुरमुख सिंह खोखर, सुशील चौमाल, दीपक प्रसाद, विष्णु भूत, सुशील मूंदड़ा, नवजोत सिंह, रितेश मूंदड़ा ने अपना योगदान दिया.

उल्लेखनीय है कि इस तरह के मोतियाबिंद शिविर का आयोजन रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा पिछले कई वर्षों से कराया जा रहा है. यह जानकारी रोटरी क्लब के सचिव सुशील चौमाल ने दी.

इसे भी पढ़ें : http://रोटरी क्लब चाईबासा ने रूंगटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रायोजित 150 कंबल का किया गया वितरण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version