Chaibasa :- रोटरी का यह कार्यक्रम केरल (कोच्चि) के अमृता अस्पताल के सहयोग से कराया जा रहा है । यह सुुविधा बीपीएल कार्ड धारक, पीला कार्ड धारक या ऐसे लोगों के लिए है, जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है । कोच्चि आने-जाने के लिए अभिभावक और अटेंडेंट को यात्रा का खर्च खुद वहन करना होगा, जबकि इलाज के दरमियान उनके रहने और खाने की व्यवस्था निशुल्क होगी । ऑपरेशन और इलाज का संपूर्ण खर्च, जो की प्रति व्यक्ति तकरीबन डेढ़ से दो लाख के बीच अनुमानित है, रोटरी और अमृता हॉस्पिटल वहन करेगा .

इसे भी पढ़ें :- रोटरी क्लब चाईबासा का ऑफिशियल DG विजिट संपन्न, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव ठाकुर ने रोटरी क्लब के कार्यों और सेवा योजनाओं का किया निरीक्षण

इसे भी पढ़ें :- रोटरी क्लब चाईबासा ने शहर में निकाली पोलियो उन्मूलन सह जागरूकता रैली, पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राएं हुए शामिल

इसके लिए स्क्रीनिंग कैम्प 29 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक मूंधड़ा हॉस्पिटल में होगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6200688539 , 9431303852 , +918340458438 और 9534028763 पर संपर्क किया जा सकता है. अंतिम जांच अमृता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर मंडली द्वारा रांची स्थित राज हॉस्पिटल में 3 और 4 अक्टूबर को की जायेगी.
ज्ञात हो कि स्वास्थ के क्षेत्र में रोटरी इंटरनेशनल लगातार बड़े स्तर पर काम करता रहा है । विदित है कि रोटरी ने अपने अथक प्रयास से अबतक समस्त विश्व को पोलियो मुक्त बनाने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. टी बी उन्मूलन अभियान Bमें भी ये कार्यरत हैं.
समाचार पत्र के द्वारा दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में जरूरतमंदों तक इस योजना की जानकारी और लाभ पहुंच सके, हमारा यही प्रयास है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version