Chaibasa(चाईबासा): आदित्य पुष्कर (66 रन) की शानदार बल्लेबाजी एवं तेज गेंदबाज़ अजित कुमार सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने गत वर्ष की चैंपियन टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा को 48 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।

आज की जीत के साथ ही एम० सी० सी० के चार मैच में कुल छः अंक हो गए हैं और अंक तालिका में ये दूसरे स्थान पर बनी हुई है। कल ग्रुप लीग मुकाबले में एम० सी० सी० चाईबासा का अंतिम गत वर्ष की उपविजेता टीम मैच सेरसा चक्रधरपुर से निर्धारित है। कल के मैच में यदि मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब सेरसा चक्रधरपुर को पराजित कर देती है तो इसका फाईनल में खेलना पक्का हो जाएगा। वहीं गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ये लगातार तीसरी हार है और अंक तालिका में ये सबसे नीचले पायदान पर है। अपने शेष बचे दो मैचों में अगर ये जीतने में कामयाब नहीं होती है तो ये ‘रेलेगेट’ होकर बी-डिविजन में उतर जाएगी।


चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस यंग झारखंड क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा एम० सी० चाईबासा को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब एम० सी० सी० के सात विकेट मात्र 73 रन के स्कोर पर गिर गए।

परंतु आठवें विकेट के लिए आदित्य पुष्कर एवं अजित कुमार सिंह ने 85 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाकर टीम को संकट से उबारा। आदित्य पुष्कर ने छः चौकों एवं चार छक्के की मदद से 66 रन एवं अजित कुमार सिंह ने एक चौका एवं चार छक्के की सहायता से 38 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में कुमार करण ने 31 तथा राकेश कुमार ने 17 रनों का योगदान दिया। यंग झारखंड की ओर से अयान कुमार ने 41 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। सत्यम यादव एवं सन्नी मिश्रा को दो-दो तथा विकास यादव एवं अभय द्विवेदी को एक-एक सफलता हाथ लगी।


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब को उस समय तगड़ा झटका लगा जब मैच के पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज़ अजित कुमार सिंह ने चार बल्लेबाजों को चलता कर दिया। इस प्रारंभिक झटके से यंग झारखण्ड की टीम उबर नहीं पाई और पूरी टीम 25.2 ओवर में 132 रन बनाकर आल आउट हो गई। एम सी सी चाईबासा की ओर से अजित ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 19 रन देकर चार विकेट तथा आदित्य पुष्कर ने 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। तन्मय तंतुबाई को दो तथा आशीष कुमार को एक सफलता हाथ लगी। यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ओर से अभय द्विवेदी ने 33, विकास यादव ने 26 नाबाद, सन्नी मिश्रा ने 19, अरविंद कुमार ने 14 तथा अजित यादव ने 13 रन बनाए। एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग में कल सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला एम० सी० चाईबासा से होगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version