Saraikela : आदित्यपुर पुलिस को कल गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर एसडीपीओ हरविंदर सिंह म नेतृत्व में एक टीम गठित कर पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर से कुख्यात अपराधी कलीम खान, सद्दाम खान के साथ मानगो का शमीम खान को लाखों रुपए के ब्राउन शुगर (60.44 ग्राम) के साथ लोडेड पिस्टल और बगैर नंबर की लीनिया कार के साथ गिरफ्तार किया है.
इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता में शुक्रवार को एसपी आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी राजन कुमार औऱ गम्हरिया प्रभारी राजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपी पिछले दिनों ब्राउन शुगर के कारोबार के वर्चस्व के लिए साबिर अंसार की हत्या 6 नवंबर को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में कर दिया था. तीनों कुख्यात उसके बाद से ही पूर्वी मिदनापुर में छुपकर रह रहा था और वहीं से ब्राउन शुगर का कारोबार कर रहा था. एसपी ने बताया कि इस गिरोह को संभवतया बांग्लादेश से ब्राउन शुगर की खेप मिलती है, इस गिरोह को पकड़ने में गठित टीम में एसडीपीओ के साथ आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया प्रभारी राजीव कुमार, आरआईटी प्रभारी सागरलाल महथा, राजनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, कांड्रा थाना के एसआई राहुल कुमार और गम्हरिया थाना के चंदन कुमार शामिल थे.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version