Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा सदर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन सह झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री दीपक बिरुवा ने अनुमंडल कार्यालय, चाईबासा में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बिहारी क्लब स्थित पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम सभास्थल से जुलूस के रूप में अपने समर्थकों के साथ रैली निकाला. इस दौरान उनके नामांकन दाखिल करने को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची.

नॉमिनेशन फ़ाइल करते दीपक बिरूवा

इसे भी पढ़ें :- हुल दिवस पर विधायक दीपक बिरुवा ने पूरा किया वादा, कमरहातु में रखी गई लाइब्रेरी भवन निर्माण की नींव

चाईबासा सदर विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिये सुरक्षित गढ़ रहा है. विगत 15 वर्षो से इस सीट पर जेएमएम का कब्जा है. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागुन सुंम्ब्रई को पराजित कर जेएमएम के दीपक बिरुवा ने पहली बार जीत हासिल की थी. इसके बाद वर्ष 2014 और 2019 में भी दीपक बिरुवा ने बीजेपी प्रत्याशी जेबी तुबिद को हराकर इस सीट पर कब्जा बनाये रखा और जीत की हैट्रिक लगाई.

चाईबासा विधानसभा सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने के बाद दीपक बिरुवा को पहली बार चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला. वहीं दूसरी बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से सरकार बनने के बाद दीपक बिरुवा को मंत्री बनाया गया.

जुलूस निकालकर नॉमिनेशन करने जाते झामुमो प्रत्याशी दीपक बिरूवा

बता दें कि चाईबासा सीट पर प्रारंभ में झारखंड पार्टी का वर्चस्व रहा, लेकिन बागुन सुम्ब्रई के कांग्रेस में शामिल हो जाने पर इस क्षेत्र में झारखंड पार्टी का दबदबा खत्म हो गया. बागुन सुम्ब्रई जब तक राजनीति में सक्रिय रहे, राजनीतिक प्रतिद्वंदी उनके सामने टिक नहीं पाए. लेकिन बढ़ती उम्र के कारण 2009 के उनकी सक्रियता थोड़ी कम हो गई और जेएमएम दीपक बिरुवा ने उन्हें पराजित कर दिया. बाद के चुनाव में दीपक बिरुवा को कांग्रेस की जगह बीजेपी से चुनौती मिलनी शुरू हुई. लेकिन लगातार दो विधानसभा चुनावों में दीपक बिरुवा ने बीजेपी प्रत्याशी को बड़े अंतर से पराजित किया.

इसे भी पढ़ें : नवागांव और मौदा में आयोजित हुआ फुटबॉल टूर्नामेंट, विधायक दीपक बिरूवा कहा – स्वस्थ शरीर के लिए खेल है जरुरी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version