Chaibasa:- देश के प्रसिद्घ सेल्फ डिफेंस कोच मास्टर सईद आलम को वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 (WKMA EXCELLENCE AWARD 2022) से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के फाइव स्टार होटल ताज वेलिंगटन म्यूज़ में आयोजित की गई थी. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तेलंगाना की राज्यपाल श्रीमति डॉ तामिलिसाई सौंदराजन के हाथों यह अवार्ड मास्टर सईद आलम को दिया गया.

 

सईद आलम, कराटे कोच

बता दें कि सईद आलम झारखंड राज्य के चाईबासा निवासी हैं और झारखंड राज्य के इकलौते प्रशिक्षक हैं. जिन्हें यह वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया हैं. यह कार्यक्रम वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. मास्टर सईद आलम को पिछले 36 वर्षों से आत्मरक्षा का प्रशिक्षण बालिका और महिलाओं को प्रदान करने पर अब तक 16 अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड मिल चुके हैं. इस अवसर पर वर्ल्ड कराटे मास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एस बाला मुरुगन आदि लोग भी मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version