Chaibasa :- चाईबासा के मधु बाजार स्थित बिहारी सनातन धर्मशाला जो लगभग डेढ़ वर्षो से बंद पड़ा था, उसे कब्जा मुक्त कर लिया गया है. इस संबंध में गुरुवार को बिहार सनातन धर्मशाला के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव एवं अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें :- अस्पताल में मरीजों व एंबुलेंस के सुगम आवागमन हेतु अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग व अन्य सुविधाओं को लेकर अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने उपायुक्त व विधायक को लिखा पत्र

उन्होंने बताया कि बिहार सनातन धर्मशाला में जल्द ही पूजा पाठ एवं हवन यज्ञ करवाने के पश्चात उसका जीर्णोद्धार कर आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा. गौरतलब है कि विगत डेढ़ वर्ष पूर्व शहर के कुछ गणमान्य लोगों द्वारा बिहारी सनातन धर्मशाला में तालाबंदी कर दिया गया था. जिससे श्राद्ध कर्म, वैवाहिक कार्यक्रमों आदि क्रियाकलापों के लिए आम जनमानस को धर्मशाला उपलब्ध नहीं हो पा रहा था.

उक्त मामले को लेकर अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता ने चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा एवं उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम व सदर अनुमंडल पदाधिकारी को धर्मशाला खुलवाने को लेकर पत्राचार किया था.

इसे भी पढ़ें :- http://लूथेरन स्कूल के समीप विशालकाय गड्ढों की मरम्मत को लेकर राजाराम गुप्ता ने NH को सौंपा ज्ञापन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version