1

Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. प्रखंड के दलकी, पोकाम, रायम और भरडीहा के अलावा आनंदपुर के जोरोबाड़ी में कोयल नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :- अवैध बालू खनन करते चार ट्रैक्टर धराए, कार्रवाई के लिए खनन विभाग को दी गई सूचना

नदी में बालू खनन के लिए लगाए गए पोकलेन मशीने
नदी में बालू खनन के लिए लगाए गए पोकलेन मशीने

हैरत की बात यह है कि बालू माफियाओं के साथ ही पुलिस-प्रशासन और खनन विभाग को भी एनजीटी के आदेशों की परवाह नहीं है. अवैध बालू खनन रोकने के नाम पर खानापूर्ति करते हुए ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन बड़ी मछलियों को खुलेआम बालू के खेल में छूट मिली हुई है. रोजाना शाम ढलते ही दर्जनों हाईवा और डंपरों से अवैध बालू की ढुलाई शुरू हो जाती है. चक्रधरपुर के कई बड़े माफिया अवैध बालू के खनन में लिप्त हैं. देर रात वाहनों को गोइलकेरा, सोनुआ के रास्ते चक्रधरपुर ले जाया जाता है. मार्ग में तीन थाना क्षेत्रों से अवैध बालू लदे वाहन गुजरते हैं. लेकिन कहीं कोई रोक टोक नहीं होती. गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बालू घाटों से हाईवा और डंपर में लोडिंग के लिए माफियाओं ने जेसीबी मशीन भी लगा रखा है.

ट्रैक्टर से बालू उठाव करते हुए
ट्रैक्टर से बालू उठाव करते हुए

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

विगत 28 अगस्त को गोइलकेरा पुलिस द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र सेरेंगदा में अवैध बालू खनन करते चार ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था. पकड़े गए ट्रैक्टर सोनुआ के बिरसा खंडाईत, सोमा मुंडा, जयसिंह और जितेन के बताए जा रहे हैं. कार्रवाई के लिए गोइलकेरा पुलिस द्वारा खनन विभाग को सूचना दी गई. लेकिन हाईवा और डंपरों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

हाइवा ट्रक से बालू उठाव करते माफिया
हाइवा ट्रक से बालू उठाव करते माफिया

एसडीएम के मूवमेंट पर नजर रखते हैं बालू माफिया

कुछ माह पहले बालू माफियाओं और अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए चक्रधरपुर की अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. जिससे कुछ समय तक अवैध खनन और ढुलाई बंद भी रही. लेकिन यह गोरखधंधा फिर धड़ल्ले से चलने लगा है. छापेमारी से बचने के लिए बालू माफिया एसडीएम के मूवमेंट पर नजर रखते हैं. इसके लिए चक्रधरपुर में कई लोगों को लगा रखा गया है. खासकर रात में एसडीएम की गाड़ी के क्षेत्र में निकलते ही बालू माफियाओं को सूचना मिल जाती है और वे सतर्क होकर बालू लदे वाहनों को पार करते हैं.

इसे भी पढ़ें :- http://एसडीएम की छापेमारी में अवैध बालू लदा हाईवा पकड़ाया, बालू माफियाओं में हड़कंप

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version