Chaibasa : कुमारडुंगी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, छोटा रायकमान के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार भेंगरा का लू लगने से मौत हो गई. ग्रीष्म अवकाश के बीच 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है. शिक्षक ने बुधवार को परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए खूंटी से मोटरसाइकिल से अपने विद्यालय गए.

संजय कुमार भेंगरा

इसे भी पढ़ें : Saraikela- Chandi Rail Accident : रांची रेल मण्डल के सुईसा रेलवे स्टेशन के पास रेल हादसा, आनंद बिहार टर्मिनल ट्रेन के ऊपर का तार गिरा, दो लोग झूलसे, रेल सेवा बाधित

गुरुवार को खूंटी लौटने के बाद घर में तबीयत बिगड़ने से गिर गए और तत्काल उसे खूंटी अस्पताल में भर्ती किया गया. शुक्रवार को 2 बजे अपराह्न में उनका देहांत हो गया. करीब 45 वर्षीय शादीशुदा संजय कुमार 2015 बैच के शिक्षक थे. वे कर्तव्यनिष्ठ, हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे. संजय कुमार भेंगरा के अचानक निधन से जिले के शिक्षकों में कृष्णा देवगम, दामु सुंडी, संजय हेरेंज, नारायण सिरका, दुर्गाचरण तुबिद, राजेन्द्र बिरुवा, योगेश सामड,अमन नाग, क्लेमेंट मिंज, ललित स्वांसी, प्रभु सहाय बुढ़ आदि ने शोक व्यक्त किया है. शिक्षकों ने कहा कि हमने एक कर्तव्यनिष्ठ और मिलनसार व्यक्ति को अचानक खो दिया है.

http://हो समाज का ड्रीम प्रोजेक्ट विद्यालय निर्माण जल्द होगा पूर्ण – कमांडेट आनंद कुमार जेराई

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version