Saraikela: जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत सपरा गौरी घाट से दिन के उजाले में अवैध बालू उत्खनन मामले की जांच करने पुलिस की टीम के पहुंचने से पूर्व ही सूचना लीक हो गई. जिससे बालू माफिया सतर्क हो गए और सभी ट्रैक्टरों को वहां से भगा दिया गया.
छठ पूजा समाप्त होते ही अगले दिन सुबह-सुबह सपड़ा-गौरी घाट से जबरदस्त तरीके से अवैध बालू उत्खनन का मामला प्रकाश में आया था. जिस पर बुधवार सुबह कार्रवाई करने के उद्देश्य से चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह, कपाली प्रभारी सुनील भोक्ता सशस्त्र बल के साथ गौरी घाट पहुंचे. लेकिन उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा. बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने की भनक पहले से ही बालू माफियाओं को थी. नतीजतन उन्होंने आज अवैध उत्खनन कार्य नहीं करवाएं और पुलिस के हाथ खाली रह गए. चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि पूर्व में यहां चेकपस्ट बनाया गया था जो अब नहीं है. जिसके चलते अवैध उत्खनन हो रहा है. इन्होंने कहा कि आगे भी अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की जाएगी. बालू माफियाओं का सूचना तंत्र कितना मजबूत है, इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस सशस्त्र बल पहुंचने से पूर्व ही अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर और 407 को वहां से हटा दिया गया था.