Saraikela: कुड़मी सेना (टोटेमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो के साथ जमीन विवाद मामले में हाथापाई कर वीडियो वायरल किए जाने के मामले पर लालटू महतो ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि साजिश के तहत पुराने वीडियो को वायरल कर इनके छवि को षड्यंत्र कर धूमिल करने का प्रयास किया गया है. इस मामले को लेकर ये न्यायालय के माध्यम से मानहानि का दावा करेंगे.

लालटू महतो ,कुड़मी सेना (टोटेमिक), केंद्रीय अध्यक्ष

यह भी पढ़ें:

कुड़मी को ST दर्जा की मांग लेकर दिल्ली राजभवन मार्च , केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो नेतृत्व में रैली रवाना

कुड़मी सेना (टोटेमिक) के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ वायरल किए जाने मामले को लेकर न्यायिक प्रक्रिया अपनाने की बात कही है.उन्होंने कहा है कि साजिश कर वीडियो वायरल कर खबर प्रकाशित किया गया है. जिसे ये न्यायालय में चुनौती देंगे, इन्होंने बताया कि घटना 6 महीने पूर्व की है. जहां चांडिल थाना अंतर्गत कंदरबेड़ा में इनके परिवार के एक सदस्य के ख़ातियानी(पुश्तैनी) जमीन पर विवाद उत्पन्न होने पर ये समस्या सुलझाने गए थे .तभी अज्ञान वश कुछ लोगों द्वारा इनके साथ बदतमीजी की गई. लालटू महतो ने बताया कि पूरे प्रकरण को लेकर चांडिल थाना में संबंधित लोगों के विरुद्ध इन्होंने मामला भी दर्ज कराया है. जिसकी जांच चल रही है. लालटू महतो ने कहा कि ये एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष हैं समय-समय पर आंदोलन कर सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हैं. ऐसे में इनके छवि को धूमिल किया जाना साजिश को दर्शाता है. पूरे प्रकरण पर यह संबंधित पक्ष के विरुद्ध कानूनी लड़ाई लड़ेंगे.

कुड़मी समाज आंदोलन से रेलवे को 1700 करोड़ का हुआ नुकसान, 4.32 लाख यात्री रहे परेशान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version