Saraikela :-  जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी गांव में जंगली हाथी का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. जहां रविवार सुबह शौच के लिए जा रहे एक 69 वर्षीय वृद्ध को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला.

इसे भी पढ़ें:- Seraikela Elephant terror: हाथी के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, वन विभाग के कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित हुए ग्रामीण

मृत व्यक्ति की पहचान खूंटी गांव के पास रहने वाले लीलाकांत महतो के रूप में की गई है. वृद्ध सुबह 4 बजे शौच के लिए खेतों की तरफ जा रहा था. तभी जंगली हाथियों के झुंड से भटक कर आए एक हाथी ने वृद्ध को कुचल डाला. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को घटना की जानकारी दी. इधर मामले की जानकारी होने पर चौका पुलिस समेत समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और आगे जांच में जुट गई है.

20 की संख्या में भटक रहे हैं जंगली हाथी

जंगली हाथियों के झुंड द्वारा खूंटी गांव के आसपास भटकते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने अहले सुबह देखा. ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 20 से 25 की संख्या में हाथियों का झुंड भ्रमणशील है. जंगली हाथियों के झुंड ने खूंटी गांव के ही राधा माझी के कच्चे मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण डरे सहमे हैं.

इसे भी पढ़ें :- http://नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे 5-5किलो के 3 केन बम, जावनों ने बरामद किया नष्ट

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version