Saraikela :- सरायकेला जिले के कांड्रा- चौका मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में सोमवार सुबह 4:30 बजे एक तेज गति से आ रहे ट्रक और हाईवा की सीधी टक्कर हो गई.जिससे दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस सड़क दुर्घटना में हाईवा और ट्रक चालक की दबने से मौके पर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :- Saraikela Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बिजली खंभे से टकराई, 6 लोग घायल

दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए

घटनाक्रम के अनुसार सोमवार तड़के सुबह 4:30 बजे कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव बीएसएनल एक्सचेंज के नजदीक कांड्रा से चौका और चौका से कांड्रा की तरफ़ जा रहे हाईवा और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस भीषण सड़क हादसे में मृत हाईवा चालक की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत काठगोड़ा निवासी 40 वर्षीय रामदास कर्मकार और ट्रक चालक की पहचान नीमड़ीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर के 38 वर्षीय विजय महतो के रूप में की गई है.

घटना के बाद तकरीबन 3 घंटे तक दोनों वाहन चालकों के शव गाड़ियों में फंसे रहे. जिन्हें कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस के सहयोग से क्रेन और जेसीबी के माध्यम से अलग हटाकर निकाला गया. घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

रोजाना हो रहे सड़क दुर्घटनाएं :-
सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा-चौका और कांड्रा- सरायकेला मार्ग पर रोजाना सड़क दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है. बताया जाता है कि रघुनाथपुर में जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है. वहां कल ही एक टेलर का पिछला हिस्सा खुलकर सड़क पर आ गया था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला था. वही आज फिर से रफ्तार तक हाथ देखने को मिला जबकि रविवार शाम सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 6 लोग भी घायल हुए थे.

http://झामुमो के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित करने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश, जगन्नाथपुर विधानसभा से 3 उम्मीदवार के मांगा नाम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version