1

Adityapur:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सह विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी  गणेश महली ने आदित्यपुर मंझीटोला जमीन प्रकरण में साजिश कर बेबुनियाद आरोप लगाकर छवि धूमिल का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:- Saraikela- Rajnagar Kalpana Sabha:गणेश महाली के चुनावी जनसभा में पहुंची स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, कहा सरायकेला में चलेगा केवल तीर- कमान, जनता को ठगने वालों को सिखाएंगे सबक Video

YouTube player
मामले में जानकारी देते गणेश महाली

झामुमों नेता गणेश महाली ने प्रेस को बताया कि जमीन प्रकरण में जबरदस्ती नाम घसीटा जा रहा है। जबकि जमीन खरीदने संबंधित सभी कानूनी एवं वैध कागजात मौजूद हैं, जो गम्हरिया अंचल अधिकारी के पास जमा कर दिए गए हैं। गणेश महाली ने कहा कि जिनके द्वारा उक्त जमीन पर अपना दावा किया गया है, वे बताए यह ज़मीन किनसे खरीदी है,जो अब तक स्पष्ट नहीं है। जमीन सेल डीड में भी गलत एवं फर्जी जानकारी दी गई है। जिसमें फर्स्ट पार्टी स्वयं ज़मीन ख़रीदने वाला हैं, जबकि सेकंड पार्टी जिसने जमीन खरीदा है, उसका नाम भी अंकित नहीं है, लिहाजा गणेश महाली द्वारा दावा करने वाले के कागजात को अवैध करार दिया गया है।

21 साल से रहने वाले श्रीकांत कुंभकार से खरीदा जमीन

गणेश महाली ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2002 से 2023 तक उक्त जमीन पर रहने वाले श्रीकांत कुंभकार एवं उनके भाई गौर हरी कुंभकार से इन्होंने 17 अक्टूबर 2023 को कागजी प्रक्रिया पूरी कर जमीन अपने नाम कराई है। गणेश माली ने बताया कि यह जमीन सरायकेला राजघराने से ताल्लुक रखने वाले सिंह भानु सिंह देव की थी जिसे 30.03.1993 में कुमार सुबोध सिंह ने खरीदा था, जिसे बाद में सरोज कुमार को बेच दिया गया था, बाद में साल 2002 में श्रीकांत कुंभकार एवं उनके भाई गौर हरी कुंभकार ये ज़मीन ख़रीदी। जिनसे गणेश महाली ने 17.10.2023 को खरीद अपने नाम सेल डीड तैयार कराया। जिसमें फर्स्ट पार्टी श्रीकांत कुंभकार और खरीदने वाले सेकंड पार्टी गणेश महाली हैं।सिंह भानु सिंह देव से लेकर अब तक जितने बार भी जमीन की खरीद बिक्री हुई है ,उन सभी के वैध कागजात मौजूद हैं। गणेश महाली ने दूसरे पक्ष से दावा करने वाले लोगों को भी संबंधित जमीन खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही है।

गणेश महाली द्वारा खरीदे गए जमीन के दस्तावेज

इलाज के लिए श्रीकांत कुंभकार ने बेची जमीन

झामुमों नेता गणेश महाली ने बताया कि श्रीकांत कुंभकार कैंसर बीमारी से पीड़ित थे. और इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे थे, लिहाजा उन्होंने अपने इलाज के लिए अपनी जमीन बेची थी.

जमीन पर दावा करने वाले दूसरे पक्ष का दस्तावेज

दोनों पक्षों के कागजात की हो रही जांच ,जमीन पर यथा स्थिति: सीओ

इधर जमीन विवाद मामले में गम्हरिया अंचल अधिकारी कुमार अरविंद बेदिया ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा शिकायत के बाद दोनों पक्षों से जमीन संबंधित कागजात प्राप्त किए हैं। प्रथम दृष्टया में दोनों पक्षों द्वारा जमीन रैयती होने संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। लेकिन जो पहले से रहते आया है उसका पक्ष मजबूत माना जाएगा ।अंचलाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जमीन पर यथा स्थिति बनाए रखने को लेकर सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख दिया गया है। वहीं फर्जी दस्तावेज सेल डीड बनाए जाने के प्रकरण पर अंचलाधिकारी ने कहा कि अगर ऐसा मामला पाया जाता है तो धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा का केस भी दर्ज होगा।

http://Chandil land dispute:जमीन विवाद में मारपीट, दो व्यक्ति जख्मी प्राथमिकी दर्ज

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version