ADITYAPUR: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लगातार तीसरी बार शहीद परिवार व कुड़मी समाज का अपमान किया है ।कुड़मी समाज से आने वाली विधायक सविता महतो को तीसरी बार भी मंत्री ना बनाना शहीद व कुड़मी समाज के गाल पर तमाचा मारने के समान है। यह बातें आजसू पार्टी के सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहीं.

ये भी पढ़े: सीएम झारखंडियों को किए गए वादे को निभाने के बजाय झारखंड के खनिज संपदा लुटवाने का कर रहे हैं काम : आजसू पार्टी

 

आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि शहीद परिवार से ताल्लुक रखने वाली ईचागढ़ की विधायक सविता महतो को तीसरी बार भी हेमंत सरकार ने मंत्री ना बनाकर शहीद निर्मल महतो और दिवंगत सुधीर महतो को अपमानित किया है। इससे पूर्व दिवंगत उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो के निधन के बाद सविता महतो को रांची बुलाकर व महागठबंधन की सरकार बनने पर भी सविता महतो को मंत्री पद से दूर रखा गया। अब अंत समय में कार्यकाल खत्म हो रहा है ऐसे में एकमात्र रिक्त पड़े मंत्री पद पर भी शहीद परिवार की बहु को मंत्री ना बनाना हेमंत सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि शहीद परिवार के साथ हेमंत सोरेन ने कुड़मी जाति के साथ भी भेदभाव किया है। इसका खामियाजा हेमंत सोरेन को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। सचिन महतो ने कहा कि झारखंड में पूरा कुड़मी समाज हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ मतदान कर उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। सचिन महतो ने कहा कि विधानसभा में भी आजसू के विधायक लंबोदर महतो को हेमंत सोरेन ने कुड़मी से आदिवासी बनाए जाने के मुद्दे को उठाने पर बेइज्जत किया था जिससे आज भी कुड़मी समाज आहत है।

 

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version