Saraikela: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़िया पंचायत के चौड़ा गांव में बीते रात पशुधन (बैल) की चोरी करते एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगे हाथों धर दबोचा है. जिसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुड़िया पंचायत अंतर्गत कोलाबीरा से सटे चौड़ा गांव में बीते रात तीन व्यक्ति पशुधन चुराने के उद्देश्य से गांव में प्रवेश किये, जहां एक घर में बांधकर रख बैल को तीनों मिलकर खोल रहे थे, तभी ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने शोरगुल करते हुए भीड़ इकट्ठा किया, इधर भीड़ देख मौके पर मौजूद दो चोर भाग खड़े हुए ,जबकि एक व्यक्ति को ग्रामीणों पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. पकड़े व्यक्ति का नाम फकरे आलम उर्फ राजू है, जो बालिगुमा का रहने वाला है. इधर रविवार सुबह सरायकेला पुलिस को मामले की जानकारी हुई. जिसके बाद पुलिस आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर सरायकेला सदर अस्पताल मेडिकल जांच करने पहुंची, वहीं पुलिस द्वारा आगे मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचित किया गया कि पशु चुराते एक व्यक्ति को पकड़ा गया है, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे पड़ताल में की जा रहीं है।

गांव में लगातार हो रही है पशुधन की चोरी

बताया जाता है कि कोलाबीर से सटे चौड़ा गांव में अक्सर पशुओं की चोरी की घटनाएं आम हो चली हैं. यहां पशु तस्कर अक्सर पशुओं की चोरी और तस्करी करते रहते हैं ,इस पशु धन चोरी की घटना से पशुपालक और ग्रामीण में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version